WCD Raigarh Recruitment 2025 | महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ छत्तीसगढ़ में 2 पदों पर निकली भर्ती

By Pankaj Mandle

Updated On:

WCD Raigarh Recruitment 2025

WCD Raigarh Recruitment 2025 | महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ छत्तीसगढ़ में 2 पदों पर निकली भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दो पदों पर मिशन शक्ति के अंतर्गत संविदा पदों पर आवेदन जारी किया गया है। पत्र एवं इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं पात्रता रखने वाले विद्यार्थी इसे आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार अभ्यर्थी 28 जनवरी 2025 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता एवं सभी दस्तावेजों के पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। विद्यार्थी ध्यान देवे की निर्धारित तिथि तक ही आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आवेदन अमान्य होगा।

WCD Raigarh Recruitment 2025 in Hindi | WCD Raigarh Bharti 2025 | WCD Raigarh Vacancy 2025
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़
पद का नामGender Specialist, Office Assistant
पदों की कुल संख्या2 पद
आवेदन प्रक्रियाOffline
आवेदन की प्रारंभिक तिथि26/12/ 2024
आवेदन की अंतिम तिथि28/01/2025
विभागीय वेबसाईटhttps://raigarh.gov.in/
जॉब भर्ती स्थानRaigarh, Chhattisgarh

Post Details (पदों की जानकारी):

पद का नाम पदों की संख्या
Gender Specialist (01), Office Assistant (01)2 पद

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता):

पद का नामन्यूनतम योग्यता
Gender Specialist, Office AssistantGraduate, Computer Diploma

Sallery (वेतनमान):

पद का नामवेतनमान प्रतिमाह
Gender Specialist, Office Assistant18000 – 25000 Per Months

Age Limits (आयु सीमा):

सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए18-35 वर्ष
Relaxation (ऊपरी आयु सीमा में)मानदंडों के अनुसार

Selection Process (चयन प्रक्रिया):

Written Exam, Merit List

Application Fees (आवेदन शुल्क ):

सामान्य वर्ग (General)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग
(SC/ST/PWD)

Application Process (आवेदन की प्रक्रिया ):

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए हुए जानकारी को अच्छे से पढ़ ले और दिए हुए अधिसूचना पीडीएफ को ध्यान से पढ़े। यदि आप इस आवेदन पर इच्छुक है और खुद को विज्ञापन के लिए योग्य पात्र हैं, तो नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। उपयुक्त विकल्प को खोजे और फॉर्म भरें। यह आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसम्बर 2024 से 28 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर इस अंतराल से आप बाहर जाते हैं, तो आप आवेदन नहीं कर सकते है।

Important Link (महत्वपूर्ण लिंक):

विज्ञापन DetailsDownload
Apply OnlineClick Here
विभागीय वेबसाईटhttps://raigarh.gov.in/

हमसे जुड़ें (रोजाना CG जॉब पाने के लिए) –

Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Pankaj Mandle

Follow your dreams, Believe in yourself and Never give up

Related Post

Leave a Comment