Bilaspur Courts Bharti 2025 | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में चपरासी/क्लर्क के 5 पदों पर सीधी भर्ती जारी
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशों के परिपालन में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क एवं कार्यालय भूत्य (मुंशी/अटेंडेंट) कर्मचारियों के निम्नलिखित पदों पर संविदा भर्ती निकाली गई है, इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 5 फरवरी 2025 सुबह 11:00 से तथा आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने का स्थान कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर
कार्यालय सहायक/क्लर्क एवं कार्यालय भूत्य (मुंशी/अटेंडेंट)
पदों की कुल संख्या
5 पद
आवेदन प्रक्रिया
Offline
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
05/02/2025
आवेदन की अंतिम तिथि
27/02/2025
विभागीय वेबसाईट
https://bilaspur.dcourts.gov.in
जॉब भर्ती स्थान
Bilaspur (C.G)
Post Details (पदों की जानकारी):
पद का नाम
पदों की संख्या
कार्यालय सहायक/क्लर्क (03), कार्यालय भूत्य (मुंशी/अटेंडेंट) (02)
05 पद
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता):
न्यूनतम योग्यता – कार्यालय सहायक/क्लर्क
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण साथ ही कंप्यूटर बेसिक जानकारी और टाइपिंग स्पीड
न्यूनतम योग्यता – कार्यालय भूत्य (मुंशी/अटेंडेंट)
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम कक्षा पाँचवी एवं अधिकतम कक्षा आठवी की परीक्षा उत्तीर्ण हो और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
Age Limits (आयु सीमा):
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छुट प्रदान की गयी है।
Selection Process (चयन प्रक्रिया):
कार्यालय सहायक/क्लर्क (संविदात्मक) के पद हेतु कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एवं भृत्य (संविदा) के पद हेतु दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य चयन सूची तैयार की जावेगी।
Application Process (आवेदन की प्रक्रिया ):
ऑफलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए हुए जानकारी को अच्छे से पढ़ ले और दिए हुए अधिसूचना विज्ञापन Details पीडीएफ को ध्यान से पढ़े। यदि आप इस आवेदन पर इच्छुक है और खुद को विज्ञापन के लिए योग्य पात्र हैं, तो नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। उपयुक्त विकल्प को खोजे और फॉर्म भरें। यह आवेदन की प्रक्रिया जो इस सुविधा भर्ती में इच्छुक विद्यार्थी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, निर्धारित तिथि से पहले जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 5 फरवरी 2025 सुबह 11:00 से तथा आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि से पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आवेदन आमान्य होगा। अगर इस अंतराल से आप बाहर जाते हैं, तो आप आवेदन नहीं कर सकते है।